Are you finding Best Motivational Status Video? We have posted here Motivational WhatsApp Status Video, Inspirational Video Status and also here WhatsApp Status Video for Motivation i Hindi. Easy to Download this Motivational Status Video and set it on your WhatsApp Status. That’s it…
Motivation is something that we need everyday. We have to move forward in life. That is why we have presented here for you the best Motivational Status Video in Hindi language. You can easily download this, so we have also provided you the Motivational WhatsApp Status Video Download link here. Hope you are going to like it a lot.
Motivational Status Video
Title : Motivational Video Status
DOWNLOAD
अगर खुद पर यकीन हैं तो,
अँधेरे में भी रास्ते मिल जाते हैं.
Title : Motivational Video Status download
DOWNLOAD
जब टूटने लगे हौसले तो यह याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते.
ढूंढ़ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते.
Title : Inspirational Video Status
DOWNLOAD
बदल जाओ वक्त के साथ,
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो.
Title : Motivational Video Status DOWNLOAD
DOWNLOAD
इस साल का सफर कुछ यूँ गुज़र गया,
कुछ अपने अनजाने हो गए,
कुछ अनजानों को अपना कर गया.
Title : Motivational Video Status
DOWNLOAD
कभी मायूस मत होना दोस्तों,
जिंदगी अचानक कही से भी
अच्छा मोड़ ले सकती हैं..
Title : Best Motivational Video Status
DOWNLOAD
जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे
उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक देना चाहिए
Title : Motivational Video Status 2021
DOWNLOAD
एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।
Motivational WhatsApp Status Video
Title : Motivational Video Status for WhatsApp
DOWNLOAD
अजीब हैं तेरे जिंदगी के लोग ए खुदा,
जिसको जितनी इज्जत दो,
वो उतना ही दुःख देता हैं.
Title : Motivational Video Status for WhatApp
DOWNLOAD
हम खुद को बरगद बनाकर
ज़माने भर को छाँव बांटते रहे,
मेरे अपने ही हर दिन
मुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे.
Title : Inspirational Video Status
DOWNLOAD
बुरा वक़्त भी गुज़र ही जाता है,
बस रब को हमारा
सबर आज़माना होता हैं.
Title : New Motivational Video Status
DOWNLOAD
कलयुग है साहब,
यहाँ झूठे को स्वीकार किया जाता हैं,
और सच्चे का शिकार किया जाता हैं.
Title : Motivational Video Status
DOWNLOAD
वक़्त और अपने जब दोनों
एक साथ चोट पोहचाएँ,
तो इंसान बाहर से ही नहीं
अंदर से भी टूट जाता हैं.
Title : Motivational Video Status
DOWNLOAD
बहुत सौदे होते हैं संसार में साहब,
मगर, सुख बेचने वाले,
और दुःख ख़रीदने वाले नहीं मिलते.
Title : Motivational Video Status
DOWNLOAD
एक मुर्दे ने क्या खूब कहा हैं,
ये लोग जो मेरी लाश पर रोते हैं,
कभी उठ जाऊं तो जीने नहीं देंगे.
Title : Motivational Video Status
DOWNLOAD
वक्त लगेगा लेकिन संभल जाऊँगा,
ठोकर से गिरा हूँ अपनी नज़रों से नहीं.
Title : Motivational Video Status
DOWNLOAD
जैसे ही भय आपके करीब आये,
उस पर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये.
Title : Motivational Video Status
DOWNLOAD
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते.
Title : Motivational Video Status
DOWNLOAD
इंसान को परखना हो तो,
बस इतना कह दो की,
“मैं तकलीफ में हूँ..”
Title : Motivational Video Status
DOWNLOAD
किसी का हाथ तभी पकड़ना,
जब आप उसका साथ अच्छे से
निभा सकते हो.
Inspirational Video Status
Title : Motivational Video Status
DOWNLOAD
खुद का बेस्ट वर्जन बनो,
किसी और की कॉपी नहीं.
Title : Motivational Video Status
DOWNLOAD
जिंदगी गुजारने के दो तरीके है,
जो पसंद है उसे हासिल कर लो,
या जो हासिल है उसे पसंद कर लो.
Title : Motivational Video Status
DOWNLOAD
तूफान में कश्तियाँ और
घमंड में हस्तियाँ डूब जाती हैं..!
Title : Motivational Video Status
DOWNLOAD
इंसान घर बदलता हैं,
रिश्ते बदलता हैं, दोस्त बदलता हैं,
फिर भी परेशान क्यों रहता हैं?
क्योंकि वो खुद को नहीं बदलता..
Title : Motivational Video Status
DOWNLOAD
चीखकर हर ज़िद पूरी करवाता है,
इकलौता बेटा.
मगर बिटिया गुज़र कर लेती है,
टूटी पायल जोड़कर !
Title : Motivational Video Status
DOWNLOAD
मुश्किल वक्त में कुछ लोग खुद टूट जाते हैं,
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं.
Title : Motivational Video Status
DOWNLOAD
तारीफ खुद की करना फिजूल है,
खुशबू खुद ही बता देती है कौन सा फूल है.
Title : Motivational Video Status
DOWNLOAD
मुझे छाव में रखा और खुद
जलता रहा धुप में,
मैंने देखा हैं एक फरिश्ता,
मेरे पिता के रूप में..
Title : Motivational Video Status
DOWNLOAD
गलत को गलत और सही को सही
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
तभी आज कल मैं रिश्ते कम रखता हूँ.
Title : Motivational Video Status 2021
DOWNLOAD
अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो
और सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो.
Title : Motivational Video Status
DOWNLOAD
याद रहे बाप के आंसू
तुम्हारे सामने ना गिरे,
वरना रब तुम्हे जन्नत से गिरा देगा.
Title : Motivational Video Status
DOWNLOAD
वक़्त के रहते वक़्त दिया करो,
वक़्त कटने के बाद वक़्त ना रहेगा.